अंतरराष्ट्रीय भारतीय वैज्ञानिक ने पानी की बूंद से बनाई बिजली, अब यूनेस्को देगा सम्मान द्वारा : सुदुर न्युज June 28, 2017 सम्बाददाता : सुदुर न्युज June 28, 2017 ज्ञात हो, सात वर्षो से यह पुरस्कार ऐसे वैज्ञानिकों और संस्थानों को दिया जाता है, जिन्होंने नैनो विज्ञान और प्रौद्यागिकी के विकास में महत्वपूर्ण कार्य किया है. 2010 में शुरू किए इस पुरस्कार से अब तक 37 व्यक्तियों एवं संस्थानों को नवाजा जा चुका है. सुदुर न्युज Editorial Team of SudurNews.com पछिल्लो समाचार : मतदान गर्दागर्दै वृद्धको मृत्यु अर्को समाचार : बीच सड़क पर कार में दिखा एलियन, पुलिस ने शेयर की तस्वीरें!